निम्नलिखित काव्यांश पढ़िए और दिए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए-
1. कोमल-कोमल फूल निराले,
रंग-बिरंगे ये मतवाले।
सरदी-गरमी, सहते फूल,
खुशबू है अंग-अंग समाई,
हमें न तोड़ो कहते फूल।
सारी बगिया है महकाई।
फूलों जैसे तुम बन जाओ,
डोल रही है डाली-डाली
घर-आँगन सबको महकाओ।
बोल रही है कोयल काली।
(i) फूलों की क्या-क्या विशेषताएँ बताई गई हैं ?
(ii) 'घर-आँगन सबको महकाओ' बच्चे घर-आँगन कैसे महकाते हैं?
(iii) कविता का उचित शीर्षक लिखिए।​

Respuesta :

Answer:1. Soft-tender flowers infrequent,

These colorful people are drunk.

Plain, warm flowers,

The fragrance is part and parcel,

Don't call us flowers.

The whole garden is a fragrance.

Flowers become you

Swinging cast

Make everyone in the house and garden

The cuckoo is speaking

(i) What are the characteristics of flowers?

(ii) 'Make everyone smell home' How do children smell home and garden?

(iii) Write the appropriate title of the poem.

thats what it says